विधानसभा चुनाव के लिए पीओ व एपीओ का हुआ प्रथम रेंडमाइजेशन

फतेहाबाद । विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पीओ व एपीओ के लिए प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर की अध्यक्षता में जिला सचिवालय स्थित एनआईसी कॉन्फ्रेंस हॉल में पूरी की गई। जिला उपायुक्त ने कहा कि इसके बाद अब चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दूसरा रेंडमाइजेशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाती है। जिले में 708 पोलिंग बूथ बनेंगे। रवानगी के समय ही पोलिंग पार्टियों को उनका मतदान बूथ पता चलेगा। रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की जाती है।

जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न करवाने में पोलिंग स्टाफ की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए कर्मचारी को चुनाव प्रक्रिया के दौरान अपनी पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से ड्यूटी का निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि पीओ एवं एपीओ अपनी ट्रेनिंग को बेहतर तरीके से पूरा करें।

उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से उनके नियंत्रण में कार्य कर रहे कर्मियों को उनके चुनाव ड्यूटी आर्डर जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने तथा सभी कर्मियों को आदेशानुसार अपने चुनाव ड्यूटी आदेश प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, सीटीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन परमेश सिंह, डीडीपीओ अनूप सिंह, चुनाव नायब तहसीलदार राज कुमार सिहाग सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो मरे

पाली । नाना थानांतर्गत दूदनी के पास शुक्रवार रात एक कार नील गाय को बचाने …