हत्या के चार दिन बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

असम । नलबाड़ी जिले के मुकालमुआ के बदनी आखिया इलाके में एक युवक की हत्या की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने आज जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए हत्याकांड में शामिल हत्यारों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन सितंबर को मुकालमुआ के बदनी आखिया इलाके में दो परिवार हजरत अली और मोजफ्फर अली के बीच मारपीट हुई थी। मारपीट के दौरान बीच बचाव करने के लिए गांव के ही बाबुल अली के पुत्र अब्दुल अली मौके पर पहुंचा था। इस बीच मारपीट कर रहे लोगों ने धारदार हथियार से अब्दुल अली पर हमला कर दिया। बाद में अब्दुल अली की मौत हो गई।

घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी आरोपित को पुलिस पकड़ नहीं पायी है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार को जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपित को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है।

Check Also

राष्ट्रपति मुर्मू पहुंची जयपुर, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की अगवानी

जयपुर । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार सुबह जयपुर पहुंची। राज्यपाल हरीभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल …