राहुल के नाम से महाराष्ट्र में रह रहा था हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान, अलवर पुलिस ने ढाबे पर बर्तन धोते हुए दबोचा

अलवर । अलवर पुलिस को जिले के हिस्ट्रीशिटर बदमाश को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। अलवर पुलिस ने जिले के हार्डकोर अपराधी और वैशाली नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर साथ ही पुलिस पर हमला करने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश फिरोज खान को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया है।

एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि आरोपी को 22 जून को जब पुलिस उसके घर गिरफ्तार करने गई थी तो आरोपी और उसके परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया था। इस घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी सहित घटना में शामिल कई के घर बिलडोजर से तोड़े थे। आरोपी के ऊपर शहर के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। फरारी काटने के लिए वह अलवर से उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में पहुंचा। वहां वह अपनी पहचान छुपाने के लिए राहुल नाम रखकर रह रहा था. वही एक ढाबे पर वह बर्तन धोने का काम कर रहा था। इस दौरान पुलिस लगातार रेकी करती रही और ढाबे पर पहुंची। आरोपी बर्तन साफ करते हुए मिला जैसे ही उसने पुलिस को देखा तो वह भागने लगा। जिस कारण पथरीले पत्थरों पर गिरने से उसके दोनों पैर में चोट लग गई है। फिलहाल अलवर पुलिस आरोपी को अलवर ले आई है। जिससे अभी पूछताछ चल रही हैं। आरोपी को पकड़ने में एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह के नेतृत्व में एम आई ए थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह, कांस्टेबल रिजवान, प्रेम सिंह, साबिर मोहम्मद, संदीप, संजय आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Check Also

पाइप लाइन के लीकेज होने से हर दिन बहता है व्यर्थ पानी

धमतरी ।शहर के अंदर लीकेज की समस्या का स्थाई हल नहीं मिल पाया है। इसके …