कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, अव्यवस्था का लगाया आरोप

हरिद्वार । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को प्रदर्शन करते हुए प्रशासन पर अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया। सुभाष घाट पर प्रदर्शन के दौरान अनिता शर्मा ने आरोप लगाया कि कांवड़ लेने के लिए दूर क्षेत्रों से श्रद्धालु धर्मनगरी पहुंच रहे हैं, लेकिन जो सुविधा उनको मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही। हरकी पैड़ी स्थित सुभाष घाट पर गड्ढे हो रहे हैं। टाइल भी क्षतिग्रस्त होने से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले वर्ष भी अधिकारियों को इस संदर्भ में अवगत कराया था, लेकिन कुछ नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि करोड़ों की संख्या में गंगाजल लेने कांवड़िए हरकी पैड़ी पहुंचेंगे। उन्हें पथरीले और टूटे-फूटे घाट पर चलना पड़ेगा। शासन-प्रशासन को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए। सिर्फ बंद कमरों में मीटिंग करके कुछ नहीं होगा। धरातल पर कार्य करना चाहिए।

पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था से आने वाले श्रद्धालु क्या संदेश लेकर जाएंगे। सोशल मीडियो पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बड़े-बड़े घड़ों में गंगाजल लेकर जा रहा है और इन्हीं क्षतिग्रस्त रस्ते में उसकी कांवड़ खंडित होने से बची।

Check Also

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के पात्रों के चयन के लिए डिमांड सर्वे जल्द पूरा करें: मुख्य सचिव

देहरादून । प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत ग्रुप सहित अन्य सभी लाभार्थियों को …