मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कृष्ण भक्त मीराबाई की जयंती पर किया नमन

भोपाल । आज (गुरुवार) को भगवान श्रीकृष्ण की भक्त और कवियित्री मीराबाई की जयंती है। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्‍हें याद करते हुए नमन किया है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा कि ” भगवान श्रीकृष्ण जी की अनन्य भक्त मीराबाई जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं। आपका समग्र व्यक्तित्व प्रेम से परमात्मा की प्राप्ति हेतु अथाह प्रेरणा देता है। अपनी कृष्ण-भक्ति और रचनाओं से आपने प्रेम एवं आध्यात्मिकता की जो अमृत धारा प्रवाहित की है, वह युगों-युगों तक मानवता का कल्याण करती रहेगी।

Check Also

भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …