बाइक सवार हमलावरों ने गैस एजेंसी के चौकीदार को मारी गोली

टीकमगढ़। जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक गैस एजेंसी के चौकीदार को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर हालत में घायल चौकीदार को बड़ागांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिला जानकारी के अनुसार, बड़ागांव नगर में ककरवाहा रोड पर इंडेन गैस एजेंसी का गोदाम बना है। शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे नारायण सिंह उर्फ बबलू राजा एजेंसी की चौकीदारी कर रहा था। इसी दौरान तीन बाइक पर सवार होकर सात लोग आए और उनमें से एक ने कट्टे से फायर कर दिया। पीड़ित नारायण सिंह ने बताया कि गोली दाएं सीने में लगने के बाद आर पार हो गई। उसने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते लोगों ने हमला किया। उसने सभी आरोपियों के नाम पुलिस को बताए हैं।

Check Also

मध्य प्रदेश में नए सिरे से तय होंगी संभाग और जिलों की सीमाएं, परिसीमन आयोग गठित

भोपाल । मध्य प्रदेश में नए जिले और तहसीलें बनने से सीमाएं घट-बढ़ गई हैं। …