भोपाल । पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की जयंती है। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें याद करते हुए सादर नमन किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि ” पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री, श्रद्धेय मनोहर पर्रिकर जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ। सादगी एवं शुचिता के अनुकरणीय प्रतिमान के लिए आप सदैव याद किए जाएंगे। देश की सुरक्षा एवं विकास के लिए समर्पित आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।