लखीमपुर खीरी: युवक ने घर में घुसकर युवती से की छेड़छाड़

लखीमपुर खीरी: थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव का रहने वाला युवक गांव के ही एक घर में घुस गया और युवती को अकेला पाकर दबोच लिया। उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

एक गांव निवासी युवक ने बताया कि उसकी पत्नी बीमार है। वह इलाज कराने के लिए अपनी पत्नी को लेकर लखीमपुर गया था। घर पर उसकी 18 वर्षीय बहन अकेली मौजूद थी। दोपहर करीब 11 बजे पड़ोसी समीउ‌द्दीन घर में घुस गया। बहन को अकेला पाकर छेड़छाड़ की।

शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। वह पत्नी को साथ लेकर शाम को घर पहुंचे तो उसकी बहन ने घटना की जानकारी दी। पीड़ित भाई बहन को लेकर थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। एसओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी को तलाश रही है।

 

Check Also

एक युवक ने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रधानमंत्री के प्रति आपत्तिजनक की टिप्पणी

लखीमपुर-खीरी : थाना मझगई क्षेत्र में एक युवक ने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रधानमंत्री के …