नफरत फैलाने वाले भाषणों’ के बजाए सरकार के काम पर वोट मांगिए : खड़गे

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बृहस्पतिवार को तीखा हमला किया और कहा कि जब चुनाव खत्म हो जाएंगे तब लोग उन्हें केवल ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में याद करेंगे जो हार से बचने के लिए ‘‘झूठ से भरे विभाजनकारी और सांप्रदायिक भाषण देते थे। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने प्रधानमंत्री से अपील की वह ‘‘नफरत फैलाने वाले भाषण’’ देने के बजाए अपनी सरकार के पिछले 10वर्ष के कामकाज पर वोट मांगें।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा। इस पत्र में खरगे ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक उम्मीदवारों (राजग) को प्रधानमंत्री की ओर से लिखे पत्र में उनकी पार्टी (कांग्रेस) पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनावों में भाजपा नीत राजग उम्मीदवारों से कहा कि वे इस बारे में मतदाताओं के बीच जागरुकता फैलाएं कि कांग्रेस ‘‘अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से आरक्षण छीनना चाहती है।’’ मोदी की ओर से उम्मीदवारों को लिखे एक व्यक्तिगत पत्र में प्रधानमंत्री ने धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक होने के बावजूद कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण इरादे रखने का भी आरोप लगाया।

खरगे ने मोदी को लिखे पत्र में कहा,‘‘ मैंने वह पत्र देखा है जो आपने राजग के सभी उम्मीदवारों को लिखा है और जिसमें कहा गया है कि उन्हें मतदाताओं से क्या बोलना है। पत्र के लहजे और विषयवस्तु से ऐसा लगता है कि आपके अंदर बहुत हताशा और चिंता है जो आपको ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित कर रही है जो प्रधानमंत्री पद के अनुरूप नहीं है।’’

खरगे ने कहा, ‘‘पत्र से ऐसा प्रतीत होता है कि आपके भाषणों में जो झूठ है उसका वह असर नहीं हो रहा है जैसा आप चाहते थे और अब आप चाहते हैं कि आपके उम्मीदवार आपके झूठ को फैलाएं। एक झूठ को हजार बार दोहराने से वह सच नहीं हो जाएगा।’’

 

Check Also

PMLA कोर्ट ने मंत्री आलमगीर आलम को 6 दिन की रिमांड पर भेजा

रांची। धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए …