दूल्हा को दबंगों ने सरे बाजार दौड़ा-दौड़ा कर की पिटाई

आगरा : आगरा के थाना पिनाहट कस्बा बाजार में नाई की दुकान पर कटिंग कराने पहुंचे दूल्हा और उसके साथी को दबंगों ने सरे बाजार जमकर दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लिया है। पीड़ित दूल्हे की शिकायत पर तीन नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दीपक सिंह निवासी नागेश्वर मंदिर कॉलोनी सवाल दास का पुरा पिनाहट की शादी थी। दूल्हा अपने साथी सूरज के साथ पिनाहट बाजार में सैलून की दुकान पर कटिंग करने को गया था। जहां कुछ दबंग किस्म के लोग रोनी, सोनी, कन्हैया गुर्जर निवासी गांव लड़ऊआपुरा थाना बसई अरेला आधा दर्जन से अधिक अन्य युवकों के साथ दुकान पर पहुंच गए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दूल्हा और उसके साथी के साथ लात-घूसों और डंडों से जमकर मारपीट शुरू कर दी।
दुकान से खींचा और बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
दुकान से खींचकर सरे बाजार सबके सामने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। बचाने आए 15 वर्षीय शिवम के साथ भी मारपीट की गई थी। तीनों युवक गंभीर घायल हो गए थे। पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया और पीड़ित दूल्हा दीपक के प्रार्थना पत्र के आधार पर तीन नामजद आरोपियों सहित आधा दर्जन से अधिक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Check Also

कोठी मीना बाजार मैदान बना ‘नो फ्लाइंग जोन…

आगरा : आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल यानि आज कोठी मीना बाजार से …