आगरा। आगरा के नगला किशनलाल में शुक्रवार देर रात शार्ट सर्किट के घर में आग लग गई, जिसमें मकान मालिक की जिंदा जलकर मौत हो गई। मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया।
बता दें, नगला किशनलाल में मालिक सत्य प्रकाश अकेले थे। पूरा परिवार पैतृक गांव हाथरस गया हुआ था। कल देर रात अचानक शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई। आग की लपटें और धुआं देख आसपास के लोग दौड़ कर आए और बचाने की कोशिश की। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई, लेकिन जब तक मकान मालिक की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी।