आगरा। आगरा के शास्त्रीनगर में अपने किराये के कमरे में नर्सिंग की छात्रा ने कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। थाना हरीपर्वत के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान 22 वर्षीय सेजल के तौर पर हुई है जो फरजाना स्थित नर्सिंग कॉलेज की छात्रा थी तथा एक अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही थी।
पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे वह अपने कमरे में गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, लेकिन जब काफी समय तक वह कमरे से बाहर नहीं आई तो मकान मालकिन ने दरवाज़ा खटखटाया, मगर कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दरवाज़ा तोड़ कमरे में पहुंची और फंदे से लटका उसका शव बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।