कानपुर: रावतपुर स्थित रामलला मंदिर से रामनवमी पर निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा के कारण बुधवार को वाहन सवार रामलला मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे। डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि मंदिर की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर रूट डायवर्जन किया गया है। डायवर्जन सुबह सात बजे से शोभा यात्रा समाप्त होने तक लागू रहेगा।
इस तरह रहेगा ट्रैफिक का डायवर्जन
-विजय नगर से कोई वाहन नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुए मसवानपुर को नहीं जाएगा। ये वाहन विजय नगर से फजलगंज होकर जाएंगे।
-शारदा नगर रेलवे क्रासिंग से छपेड़ा पुलिया और फिर नमक फैक्ट्री चौराहे की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा। ऐसे वाहन शारदा नगर से गुरुदेव पैलेस चौराहा होकर निकलेंगे।
-मसवानपुर से कोई वाहन नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुए विजय नगर को नहीं जाएगा। ये वाहन दलहन क्रासिंग होकर जाएंगे।
-सिलेंडर चौराहा से कोई भी वाहन केडीएमए स्कूल के सामने से होते हुए शनेश्वर मंदिर तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे।
यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था
– नमक फैक्ट्री चौराहा से एकता स्वीट हाउस जाने वाली रोड के दाहिने सब्जी मंडी की ओर वाहन खड़े होंगे।
-द्विवेदी पार्टी लॉन के खाली मैदान में वाहन खड़े होंगे।
-रामलला अरोग्यधाम नव निर्माण खाला ग्राउंड में प्रशासनिक वाहनों की पार्किंग।
रामनवमी जुलूसों की सुरक्षा में पुलिस अलर्ट
रामनवमी के जुलूसों की सुरक्षा व्यवस्था का ब्लू प्रिंट पुलिस ने बना लिया है। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि शोभा यात्राओं वाले स्थानों पर मंगलवार को ड्रोन से निगरानी की गई है। आयोजकों से भी बातचीत की गई है। 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सभी चारों जोन में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। एक कंपनी पीएसी और 30 क्यूआरटी मूवमेंट पर रहेंगी। कोई भी नई परंपरा नहीं डालने दी जाएगी। रास्ते में वाहन न खड़ा करें और किसी भी तरह का व्यवधान न उत्पन्न करें। तेज ध्वनि में लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे।