जसप्रीत बुमराह,टी20 और वनडे के बाद टेस्ट में भी बने नंबर वन…

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में नए नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं. जसप्रीत बुमराह पहले ऐसे गेंदबाज हैं जो कि वनडे, टी20 और टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज बने हैं. बुधवार को जारी हुई आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने यह मुकाम हासिल किया. जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुए दूसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी हासिल किया. महज 34 मैच खेलने के बाद ही जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक का पायदान हासिल कर लिया है. बुमराह के अलावा अश्विन और जडेजा भी टॉप 10 गेंदबाजों में शुमार हैं.

जसप्रीत बुमराह भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन को पछाड़कर ही टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन गेंदबाज बने हैं. ताजा रैंकिंग में अश्विन को दो पायदान का नुकसान हुआ है और वह तीसरे स्थान पर आ गए हैं. जसप्रीत बुमराह ने तीन स्थान की छलांग लगाई है. बुमराह 881 प्वाइंट्स के साथ नंबर वन पॉजिशन पर काबिज हुई हैं. दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज रबाडा रैंकिंग में दूसरे पायदान पर हैं. रबाडा के पास 851 प्वाइंट्स हैं. आर अश्विन 841 प्वाइंट्स के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर तीन पर काबिज हैं.

Check Also

विराट कोहली को टी20 विश्व कप में पारी का आगाज करना चाहिए: सौरव गांगुली

बेंगलुरु। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन को …