प्रतापगढ़: कुल्हाड़ी के हमले में घायल बुजुर्ग राम अभिलाष शुक्ला की इलाज के दौरान मौत हो गई। चेहरे पर टॉर्च जलाने से एतराज करने पर दबंगों ने 72 वर्षीय बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से हमला किया था। घयल बुजुर्ग को गंभीर हालत में जिला मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर किया गया था। वहीं बुधवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आधा दर्जन अधिक लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने 2 आरोपियों कमलदेव और मोहित को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। अंतू थाना क्षेत्र के राजापुर रैनिया शुकुलपुर निवासी राम अभिलाष (72) मंगलवार की रात करीब 9 बजे अपने खेत की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान उधर से गुजर रहे दबंगों ने बुजुर्ग के चेहरे पर टॉर्च जलाई तो बुजुर्ग ने इसका विरोध किया। विरोध करने पर दबंगो ने बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और बेरहमी से पिटाई भी की। इससे भी मन नहीं भरा तो सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर मरणासन्न कर दिया। घटना के बाद दबंग आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गयी। बुजुर्ग के बेटे शिवशंकर शुक्ल ने पुलिस को तहरीर देकर प्रदीप यादव, कमलदेव यादव, अमरदेव, मनीष यादव, मोहित, रोहित, बंटी व कुछ अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया की बुजुर्ग की प्रयागराज में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो आरोपी कमलदेव यादव व मोहित यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Check Also
सड़क किनारे बात कर रहे चार छात्रों को कंटेनर ने रौंदा, दो की मौत
प्रतापगढ़: प्रयागराज-लखनऊ हाईवे किनारे बाइक खड़ी कर बात कर रहे चार छात्रों में तीन को …