आगरा: अचानक गिरी दीवार; मलबे में दबकर चार सफाईकर्मी घायल….

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में छावनी क्षेत्र में दयानंद सरस्वती स्कूल के नजदीक नाले की सफाई कर रहे चार कर्मचारियों के ऊपर नाले की दीवार गिर पड़ी। चीखपुकार सुनकर वहां काम कर रहे अन्य लोगों ने दबे कर्मचारियों को बाहर निकाला। कर्मचारियों को छावनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छावनी क्षेत्र में इन दिनों नाले नालियों की साफ-सफाई की जा रही हैं। बिना सुरक्षा उपकरणों के ही कर्मचारी सफाई कार्य कर रहे हैं। रविवार सुबह दयानंद सरस्वती स्कूल के पास नाले की सफाई के लिए पहुंचे कर्मचारी नाले में उतर कर सफाई कर रहे थे कि 5 से 6 फुट ऊंची दीवार उन पर गिर गई। 4 कर्मचारी दब गए।

Check Also

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, मकान मालिक की जिंदा जलकर मौत

आगरा। आगरा के नगला किशनलाल में शुक्रवार देर रात शार्ट सर्किट के घर में आग …