सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत….

आगरा। जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा दिया। इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मामला आगरा के थाना खैरागढ़ क्षेत्र का बताया जा रहा है। सैया खेरागढ़ मार्ग पर स्थित वर्मा पेट्रोल पंप के पास देर रात बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया।

हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस के मुताबिक जीतू आकाश और विष्णु नाम के तीनों युवक आपस में दोस्त हैं और बारात में शामिल होने के लिए आगरा से जगनेर जा रहे थे। इसी दौरान वर्मा पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने इन्हें पीछे से रौंद दिया है, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना तीनों युवकों के परिजनों को दी।

सूचना मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। मृतकों के शवों का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेजा गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल तलाश शुरू कर दी है।

Check Also

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, मकान मालिक की जिंदा जलकर मौत

आगरा। आगरा के नगला किशनलाल में शुक्रवार देर रात शार्ट सर्किट के घर में आग …