सीडीओ ने हाईटेक खेती करने की किसानों से कही बात
ज़ैदपुर बाराबंकी : हाईटेक किसानी की तरफ युवाओं का मन लगने लगा है। अब परंपरागत खेती के साथ अन्य फायदे की भी खेती पर किसान जोर दे रहें हैं। जिसमें हरख ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम मीनापुर के युवा किसान ने 8 हज़ार पेड़ स्ट्रॉबेरी के लगाए हैं। वह भी बिना मिट्टी का सहारा लिए हुए। हारडोलिक सिस्टम द्वारा लगाए पेड़ में स्ट्राबेरी का फल काफी तेज से बढ़ रहा है। जिसमें मिट्टी का प्रयोग बिल्कुल नहीं किया गया है। हारडोलिक सिस्टम द्वारा स्ट्राबेरी की खेती को देखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह व जिला उद्यान अधिकारी खेत आए हुए थे। युवा किसान धीरज वर्मा उर्फ गुड्डू ने मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह को बताया कि इस बार 8 हज़ार स्ट्रॉबेरी के पेड़ लगाए हैं। जिसमें तीन लाख रुपये का खर्च आया है। लेकिन स्ट्रॉबेरी की बाजार में काफी मांग है। और तीन सौ रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। जिससे अधिक मुनाफा होने की उम्मीद दिखाई पड़ रही है। मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह व जिला उद्यान अधिकारी ने अन्य किसानों को प्रेरित करने के लिए धीरज से अपील की है। जिससे स्ट्रॉबेरी की खेती करके किसान अधिक लाभ कमा पाए।
पीसीएफ गोदाम का जिला कृषि अधिकारी ने किया निरीक्षण, की समीक्षा
बाराबंकी। बुधवार को जिला कृषि अधिकारी ने ग्राम चंदौली में स्थित पीसीएफ गोदाम का निरीक्षण किया। उन्होने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पत्रकारों को बताया कि जनपद में रबी फसलों की बुवाई के दृष्टिगत उर्वरकों की उपलब्धता के बारे में अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में जनपद में 8066 मी.टन डीएपी तथा 14774 मी.टन एनपीके उपलब्ध है, जिसमें से सहकारिता क्षेत्र के पीसीएफ बफर गोदाम में लगभग 2600 मी.टन डीएपी एवं 1475 मी.टन एनपीके 12 32.16 भण्डारित है। पीसीएफ के प्रतिनिधि द्वारा मौके पर अवगत कराया गया कि हरख एवं न्योछना समितियों पर डीएपी तथा पवैयाबाद, भयारा समितियों पर एनपीके प्रेषण हेतु लोडिंग करायी जा रही है। करवा चैथ के त्योहार के कारण लेबर की कुछ समस्या है, इस सम्बन्ध में सम्बन्धित प्रतिनिधि एवं ठेकेदार को मौके पर प्रतिदिन 300-400 मी.टन डीएपी/एनपीके समितियों पर त्वरित प्रेषण कराये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।