27 सितंबर तक बीमा क्लेम जारी नहीं होने पर करेंगे तहसील कार्यालय पर तालाबंदी: लखविंद्र सिंह
खंड ओढां सहित कालांवाली क्षेत्र के कई गांवों के किसानों ने भारतीय किसान एकता बीकेई के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख की अध्यक्षता में कालांवाली अनाज मंडी में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। औलख ने कहा कि किसानों द्वारा किए गए लंबे संघर्ष के बाद हरियाणा सरकार ने खरीफ -2022 का बीमा क्लेम किसानों के खातों में डालना शुरू किया है, जिसमें ओढ़ा ब्लॉक सहित कई गांवों के किसानों का बीमा क्लेम अभी तक नहीं आया है। किसानों ने मांग की है कि तुरंत सभी किसानों का बीमा क्लेम जारी किया जाए। औलख ने कहा कि अगर 27 सितंबर बुधवार तक किसानों का खरीफ -2022 का बीमा क्लेम जारी नहीं किया गया तो वीरवार 28 सितंबर को कालांवाली उपमंडल में तालाबंदी करके किसान पक्का मोर्चा लगाएंगे। बीमा कंपनी और सरकार ने किसानों के साथ एक और धोखा किया है, टेबुलेशन के हिसाब से गांव वाइज जितना बीमा क्लेम बनता था, पूरा बीमा क्लेम किसानों को ना देते हुए उसमें कटौती की है। खरीफ -2020 का बकाया मुआवजा तहसीलों में आने के बावजूद भी किसानों के खातों में नहीं डाला गया, जो कि मार्च 2023 में सरकार को वापस भेज दिया गया, उसको भी किसानों के खातों में तुरंत प्रभाव से डाला जाए। औलख ने कहा कि रबी 2022-23 में ओलावृष्टि, तूफान व भारी बरसात से किसानों की गेहूं, जौ, सरसों, हरा चारा व सब्जियों सहित बहुत सारी फसलें बर्बाद हो गई थी। उनका बीमा क्लेम भी अभी तक जारी नहीं किया गया है वह भी तुरंत प्रभाव से जारी किया जाए। बीमा प्रीमियम भरने के बाद किसानों को बीमा पॉलिसी नहीं दी जाती है। बीमा पॉलिसी की कॉपी भी तुरंत प्रभाव के किसानों को दी जाए। इन सभी मांगों को लेकर बीकेई ने मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम एसडीएम कालांवाली को ज्ञापन दिया। औलख ने कहा कि किसानों की सबसे बड़ी समस्या निम्न स्तर के खाद, बीज व कीड़ेमार दवाईयों की है। दूसरा मांग पत्र कृषि मंत्री भारत सरकार को सौंपा गया, जिसमें बीटी कॉटन बीज में सुधार की मांग मुख्य रूप से रखी गई है। औलख ने कहा कि पिछले 16 सालों से भारत सरकार ने बीटी बीज में नई तकनीक के तहत कोई सुधार नहीं किया है, 2018 में दक्षिण भारत बीटी कॉटन को गुलाबी सुंडी अपनी लपेट में लिया फिर 2019 से पूरे देश में गुलाबी सुंडी तांडव मचाना शुरू कर दिया, जो हर साल किसानों के बीटी कॉटन को बर्बाद कर रही है। इस साल नरमे की फसल में गुलाबी सुंडी और धान की फसल में पतालपेट सुंडी ने किसानों की फसलें बर्बाद कर दी हैं। पेस्टीसाइड कंपनियों ने किसानों को लूटने के लिए महंगे से महंगे प्रोडक्ट बाजार में उतारे, लेकिन पेस्टिसाइड के सभी उत्पाद धान व बीटी कॉटन की फसलों को सुंडियो से बचाने में नाकाम रहे। औलख ने कृषि मंत्री भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि कृषि प्रधान देश में अगर किसान को बचाना है तो उसे उच्च क्वालिटी की खाद, बीज व पेस्टीसाइड मुहैया करवाई जाए। किसानों को अपनी फसलों की अच्छी उपज चाहिए ना की बीमा क्लेम या मुआवजा, लेकिन सरकार बीमा क्लेम और मुआवजे में किसानों को उलझाकर एक साजिश के तहत पेस्टिसाइड और बीज वाली कंपनियों का घर भर रही है और किसानों को आर्थिक मंदी की ओर धकेल रही है। सरकार से मिलकर खाद, बीज व पेस्टीसाइड वाली कंपनियां किसानों को मन चाहे रेटों पर निम्न स्तर के प्रोडक्ट बेचकर लूट रही है। इस मौके पर बीकेई से मीडिया प्रभारी गुरलाल सिंह भंगू, भरत सिंह गोदारा, कौर सिंह ओढ़ां, इकबाल सिंह, गुरप्रीत जैलदार, नथा सिंह झोरड़ रोही, भगवान सिंह सरां, मान सिंह, गुरदेव सिंह उपस्थित थे।
Check Also
किसान मंहगे डीजल से खेतोँ की सिंचाई पर विवश
जौनपुर: वर्षा न होने के कारण किसानो को अपने धान की फसलों को सूखने से …