गगनयान मिशन के क्रू मॉड्यूल की टली लॉन्चिंग…

श्रीहरिकोटा: गगनयान के पहले टेस्ट व्हीकल एबॉर्ट मिशन -1 (टीवी-डी1) के लॉन्च को होल्ड पर डालने की जानकारी देते हुए ISRO प्रमुख सोमनाथ ने कहा, “लिफ्ट-ऑफ का प्रयास आज नहीं हो सका…व्हीकल सुरक्षित है… हम जल्द ही वापस लौटेंगे… जो कंप्यूटर काम कर रहा है उसने लॉन्च रोक दिया है… हम इसे ठीक करेंगे और जल्द ही लॉन्च शेड्यूल करेंगे।”

Check Also

पाइप लाइन के लीकेज होने से हर दिन बहता है व्यर्थ पानी

धमतरी ।शहर के अंदर लीकेज की समस्या का स्थाई हल नहीं मिल पाया है। इसके …