भोपाल: सड़क निर्माण में लापरवाही पर एक दर्जन अफसरों को नोटिस

द ब्लाट न्यूज़  राजधानी में कायाकल्प अभियान के तहत बनने वाली सड़कों के निर्माण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी एक्शन मोड में हैं। उन्होंने प्रभारी मुख्य अभियंता (यांत्रिक) पीके जैन सहित एक दर्जन कार्यपालन यंत्री एवं प्रभारी सहायक यंत्रियों को नोटिस देकर तीन दिन में जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं होने पर उन्होंने वेतन रोकने के साथ सीआर खराब करने की चेतावनी दी है।

कायाकल्प अभियान के तहत नए सिरे से सड़क निर्माण के साथ डे्रेनेज सिस्टम और फुटपाथ तैयार करने आदि का काम किया जा रहा है। इन्हें जारी किया गया नोटिस : जिन्हें नोटिस जारी किया गया है उनमें जैन के अलावा प्रभारी कार्यपालन यंत्री (ईई) एसके जैमिनी, अनिल ताडवाड़े, प्रमोद मालवीय, एनके डेहरिया, एसके राजेश, बृजेश कौशल, शैलेंन्द्र श्रीवास्तव, एई केसी गुप्ता जोन-तीन, जीपी पाठक जोन-चार, अनिल ताडवाड़े जोन 11, नवाब सिंह जोन 19, पुंडरिक राय जोन छह, जीपी राय जोन नौ, प्रदीप कुमार जडिय़ा जोन 13, बृजेश कौशल जोन 14 और जमीर अहमद जोन 15 शामिल हैं।

Check Also

दूरस्थ अंचलों तक बेसिक लाइफ सपोर्ट की जागरूकता आवश्यक : राज्यपाल पटेल

भोपाल । राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि आपातकालीन चिकित्सा में फर्स्टऑवर अर्थात गोल्डन ऑवर …