कानपुर: ट्रैफिक अपडेट- तीसरे सोमवार को भी शहर का बदला रहा यातायात

द ब्लाट न्यूज़ सावन के तीसरे सोमवार को देखते हुए यातायात विभाग की ओर से शहर भर में रुट का डायवर्जन किया गया है. यह परिवर्तन सोमवार की रात 12 बजे तक लागू रहेगा. बता दें कि सोमवार को भोलेनाथ के दर्शन को श्रद्धालुओं का मंदिरों में ताता लगता है. ऐसे में लाखों की संख्या में शहर के शिवालयों में भीड़ एकत्रित होती है. जिसको देखकर ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग से लेकर मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था कर रखी है।

 

ऐसी रही व्यवथा-

बिल्हौर से आने वाले हल्के और भारी वाहन चौबेपुर से मंधना चौराहा नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन चौबेपुर क्रॉसिंग से शिवली होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे.

● मंधना चौराहा से वाहन कल्यानपुर क्रॉसिंग नहीं जा सकेंगे. वाहन बाएं गंगा बैराज होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे.

● ब्लू वर्ड तिराहा से कोई भी वाहन बिठूर नहीं जा सकेंगे. वाहन गंगा बैराज से निकल पाएंगे.

● गंगा बैराज से कर्बला चौराह /कम्पनी बाग चौराहा की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे.वह मन्धना या शुक्लागंज होते हुए निकलेंगे.

● बीमा चौराहा से सिद्धनाथ घाट की ओर कोई भी वाहन नहीं जा पाएंगे. वह सीधे जेके चौराहा से होते हुए निकलेंगे.

● शिवराजपुर से फतेहपुर चौरासी की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे.

● यश कोठारी चौराहा से सिंहपुर कल्यानपुर एवं यश कोठारी चौराहा से बिठूर कस्बा की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेंगे.

● कम्पनी बाग से आने वाले वाहन ग्वालटोली कट वीआईपी रोड से दाएं मुड़कर ग्वालटोली चौराहा/कर्नलगंज नहीं जा सकेंगे.

● कम्पनी बाग चौराहा से आने वाले वाहन टैफ्को तिराहा से दाएं ने मुड़कर मछली वाला हाथा कट ग्वालटोली की तरफ नहीं जा सकेंगे.

Check Also

यातायात माह में पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

Kanpur, S.S.Tiwari The Blat News: इस समय शहर में यातायात माह चल रहा है। पुलिस …