बालोद जिले में गजराजों में मचाया उत्पाद,रात भर जग रहे ग्रामीण

THE BLAT NEWS:

Image result for  गजराजों

 

बालोद। बालोद जिले में लगातार हाथियों के दल उत्पात मचा रहे हैं। ग्राम बरही में रात 9 बजे के करीब दंतैल हाथी गांव पहुंचा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा।
फिलहाल दंतैल हाथी ने कोई हानि नहीं पहुंचाई है। वन अमले ने पारा, स्वरम रिसोर्ट, बरही, कांडे, नारागांव, किनारगोन्दी, नर्रा, रानीमाई मंदिर आदि क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है।

Check Also

पाइप लाइन के लीकेज होने से हर दिन बहता है व्यर्थ पानी

धमतरी ।शहर के अंदर लीकेज की समस्या का स्थाई हल नहीं मिल पाया है। इसके …