योगेश साहू सहायक विज्ञान शिक्षक से हुए सेवानिवृत

THE BLAT NEWS:

 

Image result for योगेश साहू सहायक विज्ञान शिक्षक से हुए सेवानिवृतनगरी।  डोंगरडूला में पदस्थ सहायक विज्ञान शिक्षक योगेश पिता बुलखु राम साहू 42 वर्षो तक शासकीय सेवा में रहने के उपरांत 31 जून को सेवानिवृत्त हुए।उन्होंने शासकीय श्रृंगी ऋ षि उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय नगरी में ही पढ़ाई की।ओर इसी शाला में शासकीय सेवा प्रारंभ कर लगातार 36 वर्ष तक पदस्थ रहे।सेवा काल के अंतिम 6 वर्ष उन्होंने शासकीय उच्चतर विद्यालय डोंगरडूला में ड्यूटी निभाई।सामाजिक व धार्मिक क्षेत्रों में हमेशा रचनात्मक कार्यों में अग्रणी रहने वाले योगेश साहू के सेवानिवृत्ति होने पर उनके शुभचिंतको ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है

Check Also

पाइप लाइन के लीकेज होने से हर दिन बहता है व्यर्थ पानी

धमतरी ।शहर के अंदर लीकेज की समस्या का स्थाई हल नहीं मिल पाया है। इसके …