विद्युत पोल को अराजकतत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, जांच मे जुटी पुलिस

THE BLAT NEWS:-

लालगंज, प्रतापगढ़ । अज्ञात तत्वों द्वारा नगर पंचायत के मनीपुर में सोमवार की रात चार विद्युत पोल क्षतिग्रस्त कर दिया गया। टयूबवेल के लिए विभाग से लाइन की मंजूरी मिलने के बाद विभाग ने मनीपुर में विद्युत के पोल लगवाना शुरू किया। सोमवार की रात अज्ञात आरोपियो द्वारा चार विद्युत पोल तोडकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। Image result for विद्युत पोल को अराजकतत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, जांच मे जुटी पुलिस

मंगलवार की सुबह जानकारी होने पर पीडित ने पुलिस को तहरीर सौपी। अधिवक्ता अनिल त्रिपाठी महेश ने तहरीर मे कहा है कि सिंचाई के लिए काश्तकार के विद्युत पोल लगवाए जाने की प्रक्रिया शुरू करायी गयी। सोमवार की रात चार विद्युत पोल को क्षतिग्रस्त कर करीब पचास हजार का नुकसान पहुंचाया गया। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल का कहना है कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

सड़क किनारे बात कर रहे चार छात्रों को कंटेनर ने रौंदा, दो की मौत

प्रतापगढ़: प्रयागराज-लखनऊ हाईवे किनारे बाइक खड़ी कर बात कर रहे चार छात्रों में तीन को …