THE BLAT NEWS;
प्रतापगढ़।सांगीपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुर जूही गांव में सगे बड़े भाई ने सोमवार की देर शाम छोटे भाई की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने चाचा की तहरीर पर हत्यारोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सांगीपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुर के जूही गांव के थाने में तैनात चैकीदार शैलेन्द्र तिवारी पर आरोप है कि वह आये दिन अपनी मंदबुद्धि की मां की पिटाई कर उसे प्रताडित करता था। शैलेन्द्र का छोटा भाई शैलेष तिवारी 27 मां के साथ बड़े भाई की क्रूरता को लेकर परेशान रहता था। शैलेष रोजीरोटी के सिलसिले में गुजरात गया था। बड़े भाई द्वारा मां को आये दिन पीटने से परेशान वह गुजरात से गांव वापस लौट आया। मृतक शैलेष ने एक ई रिक्शा खरीदकर जीवन यापन करने लगा। आरोपी शैलेन्द्र द्वारा मां की पिटाई पर छोटा भाई शैलेष विरोध करता था।सोमवार की शाम थाने में तैनात चैकीदार हत्यारोपी शैलेन्द्र तिवारी घर पहुंचा तो मां की पिटाई करने लगा। भाई शैलेष मां को पिटता देख उससे उलझ गया। शातिर शैलेन्द्र ने छोटे भाई को मारने की योजना बनाई। रात करीब दो बजे छोटा भाई शैलेष छत पर सो रहा था। हत्यारोपी शैलेन्द्र चाकू लेकर पहुँचा और सो रहे भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। हत्यारोपी चैकीदार बेरहमी के साथ उसके शव को छत से नीचे खींच लाया। बाद में वह चाकू लहराते चीख चीख कर अपनी करनी को बयां करते हुए थाने पहुंच गया। हत्यारोपी को हिरासत मे लेकर सांगीपुर एसओ मनोज यादव फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा। मृतक के चाचा भूपेन्द्र नाथ तिवारी की तहरीर पर हत्यारोपी शैलेन्द्र कुमार तिवारी उर्फ परदेशी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ है।