तर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार, हत्या व लूट समेत दर्ज हैं कई मुकदमें

THE BLAT NEWS:

प्रतापगढ़। स्वाट टीम, नगर कोतवाली व दिलीपुर थाने की पुलिस ने चार अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार कर कइ्र घटनाओं का खुलासा किया है। आरोपियों पर लूट, हत्या समेत कई संगीन मामले थानों मेें दर्ज हैं। कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शोएब खान पुत्र जैनुल आब्दीन निवासी महुआर कोतवाली नगर, अरबाज पुत्र मुख्तार निवासी चालाकपुर, इमरान खान पुत्र खलीलउल्ला निवासी गोपालपुर व मो0 शहरूख पुत्र मो0 नसीम निवासी शिवसत तीनों दिलीप पुर थाना ़क्षेत्र के रहने वाले हैं। पकड़े गये आरोपियों में से दो पर नगर कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज है। पुलिस की सख्ती पर आरापी शोएब ने दो दिन पूर्व महुआर के तनवीर की हत्या किए जाने की बात कबूल की है। लुटेरों ने पुलिस से अंतू के सरिया व्यवसायी, लीलापुर के पुल के पास ज्वेलर और सुलतानपुर में पेट्रोल पंप पर हुए लूट की बात कबूल की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख से अधिक की नगदी, तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद किया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि भागने वाला हमारा साथी गुफरान पुत्र रिजवान निवासी पूरनपुर पटखान पृथ्वीगंज हमारा गैंग लीडर है। हम लोग लूट की घटनाओं को अंजाम देकर अपना खर्च चलाते हैं। दो दिन पूर्व पूर्व हुए रिजवान हत्याकांड में आरोपी अरबाज ने बताया कि मृतक की होने वाली पत्नी से मेरी काफी बातचीत थी। रिजवान से निकाह होने वाली थी जिसे मैं नहीं चाहता था और गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।

Check Also

सड़क किनारे बात कर रहे चार छात्रों को कंटेनर ने रौंदा, दो की मौत

प्रतापगढ़: प्रयागराज-लखनऊ हाईवे किनारे बाइक खड़ी कर बात कर रहे चार छात्रों में तीन को …