राष्ट्रीय आपदा में बचाव के लिए दिया गया प्रशिक्षण

THE BLAT NEWS;

लखनऊ। कमांडर, क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ ने बताया कि 11वीं एनडीआरएफ हर समय आपदा में तत्पर रहने वाली 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की एक विशिष्ट प्रशिक्षित टीम को जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार और मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में सामजिक परिवर्तन स्थल लखनऊ में क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया गयाबलरापुर: एनडीआरएफ टीम ने छात्रों समेत स्कूल प्रबंधन को दिये बाढ़ व आपदा ...
इस कार्यक्रम में एन0डी0आर0एफ0 की 20 सदस्यी टीम का नेतृत्व संतोष कुमार उप कमांडेंट द्वारा किया गया। सर्वप्रथम संतोष कुमार, उप कमांडेंट ने बताया कि ”आपदाओं से होने वाली हानियों को हम जानकारी तथा तैयारी से कम कर सकते हैं इसलिए परिस्थितियां कैसी भी हो लेकिन हार न माने और अपनी तैयारी हमेशा रखें। इसके उपरान्त उन्होंने आपदा के निहितार्थ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की कार्यशैली का व्याख्यान दिया । तत्पश्चात उनकी टीम द्वारा वहां पर उपस्थित विभिन्न राजकीय विभागों तथा अराजकीय संस्थाओं से आये हुए कर्मचारियों को व्याख्यान एवं डेमो देकर बाढ़ से बचाव, डूबने की घटना से बचाव, पीड़ित को विभिन्न तरीकों से बाहर निकालने व स्थानीय संसाधनों की मदद से बचाने का तरीका सिखाया गया। साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की आपदाओं में लगने वाली चोटों को स्थिर करना एवं घरेलू संसाधनों से स्ट्रैचर बनाना एवं रक्तस्राव को स्थिर करने का तरीका बताया गया इसके अलावा कार्यक्रम में दिल के दौरे का प्राथमिक उपचार एवं प्राथमिक उपचार देने का तरीका भी बताया गया।

Check Also

लखीमपुर खीरी:बिक्री के लिए खड़ा ट्रैक्टर चोरी…

लखीमपुर खीरी : शहर की एलआरपी रोड पर बिक्री के लिए खड़ा ट्रैक्टर चोरी हो …