नाथ सरकार गिराने का जवाब जनता देगी, कांग्रेस 150 सीटें जीतेगी

THE BLAT NEWS;

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बिना नाम लिए पूव्र मंत्री व विधायक संजय पाठक को दल बदलू शब्छ से संबोधित किया। उन्होंने काह कि कर्नाटक के लोगों ने बताया था कि यहां 40 प्रतिशत लागत था और हमारे यहां का रेत माफिया जानता है कि कितना हिस्सा उनका है, कितना हिस्सा यहां के मुख्यमंत्री, मंत्री और यहां के हमारे दल बदलू विधायक का है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भाजपा ने अवैधानिक रूप से पैसे बांटकर कमलनाथ सरकार गिराई है, जनता उसका उत्तर इस बार जरूर देगभ्। इस बार एमपी में कांग्रेस 150 सीटें लेकर आएगी। दिग्विजय सिंह सेक्टर प्रभारियों की बैठक मेंशामिल होने कटनी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा।

Image result for दिग्विजय सिंह

उन्होंने कहा कि 20 साल बाद अचाकन बहनों की याद आई। हिमाचल पर 2019 में हमने जो योजना बनाई, अब उसे लाड़ली बहना योजना का नाम दे रहे हैं। वे नकलराज हैं,     जो मामू बनाकर ठग रहे हैं। क्रिकेट सट्आ के मामले पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि यहां के भाजपा के बड़े नेता और सहयोगियों के चलते कटनी की बैटिंग का कें्र होने की शेाहरत मिली है। इसकी जांच खुद गुजरात पुलिस कर रही है, लेकिन एमपी पुलिस इसे दबाए बैठी हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि बैटिंग रोक दूंगा। अरे, आपके लोग बैटिंग में दलाली खा रहे हैं। क्या कारण है कि कटनी और दतिया क्रिकेट बैटिंग के अड्डे बन चुके हैं।

Check Also

दूरस्थ अंचलों तक बेसिक लाइफ सपोर्ट की जागरूकता आवश्यक : राज्यपाल पटेल

भोपाल । राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि आपातकालीन चिकित्सा में फर्स्टऑवर अर्थात गोल्डन ऑवर …