THE BLAT NEWS;
प्रतापगढ़।जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 ओपी राय ने सिटी स्थित पीबी इण्टर कालेज में गुरूवार को शिक्षा के बेहतर माहौल के लिए ‘नया सत्र नया सवेरा‘ योजना के तहत छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को सबंोधित किया। उन्होंने कहा कि हम किस समाज में रह रहे हैं जहाॅ जाति, धर्म, ऊॅच, नीच और बेटा, बेटी में फरक देखा जा रहा है। गरीब घरों में देखा गया है कि सबसे पहले बेटियों की सुविधाओं में कमी की जाती है। जाति, धर्म, अमीरी, गरीबी और मजहब के अनुसार व्यवहार किया जाता है। जिस दिन यह व्यवस्था समाप्त होगी तभी नया सवेरा का सपना साकार होगा। समाज कीे इन्हीं बुराइयों को दूर करने के लिए सरकार ने यह कार्यक्रम लागू किया है। हमारी नई पीढ़ी के बच्चों को इन बुराइयां से दूर रखने के लिए विद्यालय स्तर पर जागरूक किया जा रहा है
उन्होंने कहा कि सरकार की यह मंशा है कि यदि विद्यालय स्तर पर बच्चों को इन सामाजिक बुराइयों से परहेज रखने के लिए जागरूक कर दिया जाए तो नई पीढ़ी के जरिए देश और समाज में एक स्वस्थ वातावरण तैयार होगा। डीआईओएस ने कहा कि आजादी के लम्बे अंतराल के बाद भी अभी बहुत कुछ करना बाकी है। जिसे पूरा करने की जिम्मेदारी नई पीढ़ी को करना है। डीआईओएस डा0 राय ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त बुराइयां हमारे लिए चुनौती है। हमें संकल्प लेकर इन बुराइयों के खिलाफ लड़ना होगा तभी समाज और देश में नया सवेरा आएगा। प्रधानाचार्य डा0 अनूप कुमार सिंह ने सरकार की योजना को धरातल पर लाने के लिए अधिक प्रयास की जरूरत बताई। उन्होंने डीआईओएस के सुझाए रास्ते को अमल में लाने का वादा किया। इस दौरान विनय कुमार सिंह, राघवेन्द्र सिंह, करूणेश कुमार सिंह, अमरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार सरोज, अंकिता सिंह, ममता त्रिपाठी, डा0 ज्योति श्रीवास्तव, छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।
The Blat Hindi News & Information Website