ग्राम पंचायतों में बनेगा गेहूॅ क्रय केन्द्र

THE BLAT NEWS:

सोनभद्र। जिला खाद्य विपणन अधिकारी अमित कुमार चैधरी ने अवगत कराया है कि रबी विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत ग्राम के प्रधान का सक्रिय सहयोग प्राप्त करते हुए ग्राम पंचायतों में क्रय एजेन्सी बनाये जाने की व्यवस्था की गयी है, यदि कोई ग्राम पंचायत गेंहूॅ खरीद के लिये खाद्य विभाग के अधीन एजेन्सी बनने के लिए इच्छुक है, तो प्रार्थना पत्र प्राप्त कर क्रय एजेन्सी नामित किये जाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी तथा उक्त ग्राम पंचायत के सचिव को 02 दिवस में प्रशिक्षित किये जाने की कार्यवाही जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा पूर्ण करायी जायेगी।64 केन्द्रों पर 1.83 लाख एमटी धान क्रय करने का लक्ष्य, एक सप्ताह के ...
ग्राम पंचायत को एजेन्सी नामित किये जाने पर उनके द्वारा किये गये खरीद को भारतीय खाद्य निगम को प्राप्त कराय जायेगा। गेंहॅू की खरीद भारत सरकार के आदेशानुसार निर्धारित धानराशि 27 रूपये प्रति कु0 कमीशन देय होगा। गुणवत्ता मानकों के अनुसार गेहूंॅ की खरीद की जायेगी। भारत सरकार द्वारा निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुसार ही गेंहॅू खरीद सुनिश्चित करायी जायेगी।

Check Also

(महासमुंद) सौर सुजला योजना से जिले के 5230 किसानों की जिंदगी में फैली हरीतिमा

महासमुंद, 14 सितंबर । सौर सुजला योजना ऐसे समस्त किसानों जिनके पास जल स्त्रोत तो …