THE BLAT NEWS:
प्रयागराज। नगर पंचायत शंकरगढ़ से सदस्य प्रत्याशी पार्वती कोटार ने बुधवार को सिविल लाइंस के एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस कर निष्पक्ष मतगणना कराने की मांग रखी। पूर्व अध्यक्ष अनुपमा वैश्य ने आरोप लगाया कि तीन मई की रात मतदान से ठीक पहले नगर पंचायत के एक प्रत्याशी ने वोटरों को लुभाने के लिए साड़ी और पैसा बांटा। 

जिसकी शिकायत जिलाधिकारी और राज्य निर्वाचन आयोग से की गई। प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद जसरा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख घनश्याम कुमार कोटा ने आरोप लगाया कि आयोग के साथ ही इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई है। जिसमें सभी प्रमाण केवल इतनी मांग रखी है कि शंकरगढ़ की मतगणना पर कड़ी नजर रखी जाए, जिससे यहां मतगणना निष्पक्ष हो।
The Blat Hindi News & Information Website