THE BLAT NEWS:
प्रतापगढ़।नगर क्षेत्र के ईसीपुर ठेकाही स्थित बाबू राम अधार सिंह सोमवंशी इंटरनेशनल स्कूल में बुद्धवार को फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बच्चों को आग से बचने के तरीके सुझाए। अग्नि शमन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय की टीम ने आग लगने पर उससे बचने के लिए बच्चों के सामने विभिन्न प्रकार के मॉकड्रिल किए और तीरीके सुझाए। अधिकारियों ने बच्चों व स्कूल स्टाफ के सामने फायर ड्रिल, मॉक ड्रिल, निष्क्रमण योजना ड्रिल, लैडर, स्टेªचर ड्रिल प्रयोग कर दिखाया। इसके अलावा बिल्डिंग में आग लगने के दौरान ऊपरी मंजिल पर फंसे लोगों को बचाने के लिए सीढ़ी का प्रयोग कर बचाव करने के तरीके भी बताए। घायल को अस्पताल भेजने व प्राथमिक उपचार कैसे किया जाए, बताया।
सिलेण्डर में आग लगाकर फायर एक्सटिंग्यूशर से आग बुझाने के लिए बच्चों से अभ्यास कराया। विद्यायल के प्रबंधक समाजसेवी राकेश सिंह ने अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि विभाग का यह पहल बहुतों की जिन्दगी बचा सकती है। दुर्घटना के समय जानकारी ना होने पर लोगों की जान चली जाती है। अधिकारियों के सुझाए गये तरीकों को यदि मुसीबत के समय प्रयोग करें तो अनमोल जीवन को बचाया जा सकता है। इस दौरान राधेश्याम दूबे, जगन्नाथ मौर्य, सत्य प्रकाश यादव, विजय बहादुर यादव, महेन्द्र कुमार, अनन्त कुमार, संदीप कुमार सहित विद्यालय स्टाफ, बच्चे व कई अन्य लोग मौजूद रहे।