THE BLAT NEWS:
भोपाल । मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है। आपसी लड़ाई में चीता मारा गया। इससे पहले दो चीते मारे गए थे, उनमें से एक की मौत किडनी के इंफेक्शन की वजह से हुई थी और दूसरे चीते की मौत का कार्डियक अरेस्ट की वजह से। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस चीते की मौत हुई है उसका नाम धीरा है और उसे दक्षिण अफ्रीका से फरवरी में लाया गया था। उसकी मौत एक अन्य दक्षिण अफ्रीकी चीते से संघर्ष के दौरान हुई है।
बता दें कि नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क में 20 चीते लाए गए थे जिसमें अब 17 बचे हैं। अप्रैल महीने में क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद अफ्रीकी चीतों को बड़े बाड़े से खुले जंगल में रिलीज कर दिया गया था। साउथ अफ्रीका से बीते 18 फरवरी को कूनो लाए गए 12 चीतों में से तीन नर चीतों को 17 अप्रैल को क्वारंटीन बाड़े से बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया था। वहीं 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को शेष 9 चीतों को भी कूनो के बड़े बाड़े में रिलीज कर दिया गया था।
The Blat Hindi News & Information Website