THE BLAT NEWS:
प्रतापगढ़।लीलापुर थाना क्षेत्र के घरौरा गॉव में एक सप्ताह पूर्व बाजार जाते समय युवक को दबंगों ने गोली मार दी थी। गंभीररूप से घायल युवक को प्रयागराज रिफर किया गया था। जहॉ पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई थी। लीलापुर थाने में आरोपियांे के खिलाफ मुकदमा दर्ज था।थानाध्यक्ष सुभाष कुमार यादव ने रविवार को हत्यारोपी समरजीत वर्मा पुत्र छोटेलाल निवासी घरौरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की है। आरोपी समरजीत ने पुलिस को बताया कि मृतक के साथ उसकी पुरानी जमीनी रंजिस थी। मेरे दो साथियांे ने मिलकर मृतक को गोली मारी थी।