डाक्टर को बंधक बनाकर रंगदारी वसूलने के आरोपी भेजे गये जेल

THE BLAT NEWS:

प्रतापगढ़ ।लालगंज कोतवाली पुलिस ने डॉक्टर को बंधक बनाकर रंगदारी वसूलने के केस में दो आरोपियों को दबोचकर जेल भेज दिया। आरोपियों ने डॉ0 को कमरे में बंदकर जबरन शराब पिलाकर अपने खाते में 67 हजार रु0 ट्रांसफर कराया था। लालगंज सीएचसी में तैनात डा. रामराज की तहरीर पर पुलिस ने लालगंज के इटौरी निवासी संदीप दुबे तथा अझारा वार्ड निवासी नितिन मिश्र के खिलाफ पुलिस ने गुरूवार को गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी। दरोगा अनीस यादव मयफोर्स के साथ चुनावी गश्त से लौट रहे थे कि गुरूवार की रात करीब दस बजे नगर के संगम चौराहे से दोनों आरोपियों को दबोचने में पुलिस को सफलता मिल गयी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी संदीप व नितिन को जेल भेज दिया। चिकित्सक के साथ रंगदारी की घटना को लेकर मेडिकल सेक्टर में काफी आक्रोश है। डाक्टरों ने प्रशासन से मिलकर कार्रवाई न होने पर सामूहिक इस्तीफे की भी चेतावनी दी थी। इस बीच मामला एसपी तक पहुंच गया। एसपी ने घटना को लेकर सीओ से नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को हिदायत दी। वही रंगदारी की अस्पताल परिसर में घटी घटना को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों में अभी भी भय का माहौल बना हुआ है। सीओ रामसूरत सोनकर ने बताया कि आरोपी जेल भेजे गये हैं। ट्रामा सेंटर और सीएचसी परिसर में सुरक्षा के और कड़े प्रबन्ध किये जाएंगे।

Check Also

सड़क किनारे बात कर रहे चार छात्रों को कंटेनर ने रौंदा, दो की मौत

प्रतापगढ़: प्रयागराज-लखनऊ हाईवे किनारे बाइक खड़ी कर बात कर रहे चार छात्रों में तीन को …