THE BLAT NEWS:
प्रतापगढ़। रानीगंज के दुर्गागंज मुआर आधारगंज में हजरत गालिब शहीद शाह रहमतुल्लाह बाबा का सालाना उर्स मनाया गया। शनिवार की रात उर्स में अकीदतमंदो की भारी भीड़ रही।साथ ही उर्स में कव्वाली का भी लोगों ने लुफ्त उठाया। वही लोगों ने मजार शरीफ पर चादर पोशी कर मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। हजरत गालिब शहीद शाह रहमतुल्लाह बाबा के उर्स में जवाबी कव्वाली का शानदार आयोजन हुआ। जिसमें शहजादा चंचल इलाहाबादी और साबिर वारसी के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। रात भर लोग कव्वाली का आनंद लेते रहे।
इस दौरान कमेटी के प्रभारी अब्दुल हमीद, पप्पू (बाबा), मस्तान शाह, मंसूर अली, मासूक अली, तफज्जुल हुसैन, नौशाद अली, गुड्डू खान, अब्दुल कय्यूम, शानू, शाहबाज, सोनू, सबलू, आदिलसिद्दीकी, मो०रशीद, दिलवर हुसैन, मो0 आसिफ, समीम अहमद, महताब आलम, गुलशेर अली, तपसीर अली लोग मौजूद रहे।
The Blat Hindi News & Information Website