THE BLAT NEWS:
प्रतापगढ़।लालगंज में जमीनी विवाद के चलते गुरुवार को घर जा रहे युवक को चचेरे भाई ने गोली मार दी। गोलीकांड में घायल युवक को गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक समेत आला अधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर घटना का जायजा लिया। लीलापुर थाना क्षेत्र के घरौरा गांव निवासी अशोक वर्मा और चचेरे भाई समरजीत वर्मा के बीच करीब सात माह से जमीन का विवाद चल रहा है। गुरुवार को अशोक अपने भाई राजेश और गांव के अरविन्द के साथ बाइक से लालगंज जा रहे थे। गांव के समीप अशोक बाइक से उतर गया और राजेश से अरविंद को अजगरा स्थित टेंट हाउस की दुकान पर छोड़ कर आने को कहा। इस बीच यहां चचेरा भाई समरजीत पहुंचा और अशोक पर ताबड़तोड़ छह गोलियां दाग दीं। सीने और पीठ में चार गोली लगने से अशोक मौके पर गिरकर तड़पने लगा। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग समेत घरवाले पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को इलाज के लिए एंबुलेंस से मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, एडिशनल एसपी रोहित मिश्र, सीओ सदर अमरजीत गुप्ता के साथ ही फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जमीनी विवाद का मामला देखते हुए घटना स्थल पर उपजिलाधिकारी लालगंज उदयभान व राजस्व की टीम भी पहुंची। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल का कहना है कि लीलापुर पुलिस को जांच कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को शीघ्र ही जेल भेजा जाएगा।
Check Also
सड़क किनारे बात कर रहे चार छात्रों को कंटेनर ने रौंदा, दो की मौत
प्रतापगढ़: प्रयागराज-लखनऊ हाईवे किनारे बाइक खड़ी कर बात कर रहे चार छात्रों में तीन को …