THE BLAT NEWS:
अमेठी । औद्योगिक क्षेत्र के रोड नं-4 स्थित सेन्टर आफ टेक्नोलाजी एण्ड इण्टरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रायोजन से तथा नेशनल इंस्टीयूट आफ एग्रीकल्चर एक्स्टेंशन मैनेजमेंट हैदराबाद के सक्रिय सहयोग से जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सीटेड कार्यालय में 35 युवाओं हेतु प्रशिक्षण का शुभारम्भ अभिनव द्विवेदी, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, अर्चित सिंह, वरिष्ट प्रबंधक, बैक आफ बडौदा, इण्डस्ट्रियल एरिया जगदीशपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा. सुरेन्द्र सिंह, डी.एन.मिश्रा, राकेश शुक्ल, ए.के.श्रीवास्तव, विजयभानु सिंह, अभिषेक तिवारी भी उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभिनव द्विवेदी ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के बगैर विकास करना मुश्किल हैं, तकनीकी ज्ञान सीखकर आप एग्रीकल्चर संबंधित उद्योगों की स्थापना कर सकते हैं, तभी विकास को गति मिल सकेगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्चित सिंह ने कहा कि आप नपा तुला जोखिम लेते हुए अपनी परियोजना प्रपत्र के साथ अपडेट होकर बैंक जाए और बैंक को बताएं बैंक आपकी हर संभव मदद करेगी, बशर्ते आप पूरी दृढता व ईमानदारी के साथ कार्य करें।सस्थान के वरिष्ठ अधिकारी राकेश शुक्ल ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मैनेज संस्था द्वारा प्रदान किया जा रहा प्रशिक्षण बहुत ही उपयोगी हैं इसके माध्यम से आप कहीं भी अपनी इकाई की स्थापना कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण निःशुल्क हैं एवं आपको दिशा देने के लिए हैं इससे आप में आत्मविश्वास आएगा और अपने उद्योग को बढाने में सहूलियत मिल सकेगी।
डा. सुरेन्द्र सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक कृशि विज्ञान केन्द्र कठौरा अमेठी ने कहा कि निश्चित रूप् से आप लोग स्नातक एवं योग्य हैं आप निश्चित योजना के साथ आगे बढे ये प्रशिक्षण आपको आगे बढने में मददगार होगा।
इस मौके पर रोहित, उमेश, विपिन, संदीप, दीपक, अभिजीत, जितेन्द्र, अनुराग, महेन्द्र, सौरभ, हरीओम, प्रदीप, सोनू आदि लोग मौजूद थे।
The Blat Hindi News & Information Website