THE BLAT NEWS:
अंबेडकरनगर । जिला कारागार में वर्तमान परिस्थितियों में दिन पर दिन अराजक होते माहौल की खबरें आम होती जा रही हैं। जिनको अम्बेडकरनगर जेल प्रशासन दबाने में लगा रहता है। आज कश्मीरी बंदियों ने अवैध वसूली का विरोध कर डिप्टी जेलर छोटेलाल सरोज तथा आरक्षी सुधीर राय और नंदलाल सिंह पर हमला कर जमकर मारपीट की। मिली जानकारी के अनुसार घटना घटित होने से पहले जेलर गिरजा शंकर यादव भी वहां पर मौजूद थे, उनके बैरक से बाहर आते ही कश्मीरी कैदी हमलावर हो गए। जबकि इसके पहले भी दो बार घटना घट चुकी है जिसकी जांच में छोटेलाल सरोज दोषी भी पाए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह विवाद कश्मीरी कैदियों को निजी स्वार्थ में लिप्त होकर जो सुविधाएं अधिकारियों के इशारे पर कर्मचारियों द्वारा मुहैया करवाई जा रही थीं, उसमें वसूली पहले ही हो जाने के बावजूद; कटौती होने के कारण कश्मीरी कैदियों का गुस्सा उभर कर फूट पड़ा।
इस जेल में ऊपर से संरक्षण प्राप्त अधिकारियों- कर्मचारियों का गठजोड़ विगत कुछ समय में ऐसा बन चुका है कि यहां अब सब कुछ मैनेज हो जाता है। इससे पूर्व भी कश्मीरियों के पास से एंड्रॉयड मोबाइल बरामदगी की घटना को छुपाया जा चुका है। यदि कोई इस गठजोड़ में शामिल नहीं होता और रसूखदारों या माफ़िया पर सख़्ती करने पर आमादा हो जाता है, तो ऐसे में उसे रास्ते से हटाने में भी लोग ज़रा भी पीछे नहीं रहते। अब अंबेडकर नगर जनपद का मरैला जेल प्रशासन इस घटनाक्रम को छिपाने में तत्परता से लगा हुआ है। जब इस बाबत जेलर के पास मीडियाकर्मी द्वारा फ़ोन कर जानकारी हासिल करना चाहा तो उनके द्वारा महज अफ़वाह कहकर फ़ोन काट दिया गया।