THE BLAT NEWS:
प्रतापगढ़।नवाबगंज थाना क्षेत्र के सैफू का पुरवा हिनांहू गांव के निकट सोमवार की शाम प्रयागराज से लखनऊ जा रही जनरथ बस से टैंकर की आमने-सामने टक्कर हो गई। बस पर बैठी सवारियों में चीखपुकार मच गई। धमाके की जोरदार आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर एसओ सुधीर कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घायलों को इलाज को सीएचसी कालाकांकर भेजा
बैठे ड्राइवर राजेश सिंह (40), परिचालक अंशुमान, संजीव शुक्ला (35) निवासी झूंसी प्रयागराज, प्रियंका सिंह (40) पत्नी संजय सिंह निवासी नाका हिंडोला लखनऊ, उनकी बेटी प्रिया (16), विवेक (35) पुत्र राम फेर निवासी लालगंज मिर्जापुर, तनवी सिंह (35) पत्नी उदयभान सिंह सीतापुर, महेन्द्र प्रताप (35) पुत्र राजाराम निवासी सीतापुर, मुकेश (40) पुत्र सतेन्द्र निवासी नेवादाकला कमलापुर, आरक्षी राकेश गोंड (50) पुत्र बैजनाथ निवासी रघुनाथगंज लालगंज रायबरेली जो कि प्रयागराज हाईकोर्ट में तैनात हैं, सुनीता (35) पत्नी राम सुमेर निवासी प्रीतम नगर लखनऊ, उनका बेटा राहुल (18), रानी वर्मा (30) निलासी लखनऊ, रवीन्द्र (40) पुत्र नागेन्द्र निवासी महेन्द्रगढ़ हरियाणा, अशरा (21) पुत्री खालिद निवासी बेली प्रयागराज, सुजीत सिंह (40) पुत्र काशी प्रसाद सिंह निवासी कृष्णा नगर प्रयागराज, दानिश खान (27) पुत्र मो0 आफाक खान निवासी दौलदा नगर गाजीपुर गंभीर रुप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद भी आरक्षी राकेश गौंड, सुनीता देवी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। ड्राइवर ने टैंकर ड्राइवर के खिलाफ तहरी दी है। जबकि टैंकर छोड़कर ड्राइवर भाग निकला। सीओ कुंडा अजीत सिंह ने बताया की सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया।