निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यालय पर दबंगों द्वारा पथराव

THE BLAT NEWS:

कानपुर, सवाददाता। वार्ड 16 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव प्रक्रिया में नामंकन कराने वाली महिला प्रत्यार्शी के जूही परमपुरवा निवास स्थित कार्यालय पर दबंगों द्वारा 24 अप्रैल की रात को अराजक तत्वों द्वारा पथराव कर दिया गया। इसमें पथराव प्रत्यार्शी पति की कार अति क्षतिग्रस्त हो गयी तो वहीं अराजक तत्वों द्वारा प्रत्याशी व उसके पति से चुनावी नामंकन वापस लेने की धमकी दी गयी।Image result for पथराव
छोटी जूही, परमपुरवा 83/164 निवासी जितेन्द्र वर्मा जो सामाजिक एव राजनैति व्यक्ति है उन्होने बताया कि वह लगातार अपने क्षेत्र में लोगों के हित के लिए सक्रीय रहते है और क्षेत्रवासियों द्वारा कहे जाने पर इस वर्ष 2023 के पार्षद चुनाव में उनकी पत्नी डाली वर्मा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पार्षद चुाव में अपना नामकन करवाया है साथ ही अपने निवास पर ही कार्यालय बनाया गया है। बताया इस दौरान उनकी पत्नी के चुनावी पोस्टर, बैनर तथा चुनावी मेल-मिलाप की प्रक्रिया वर्तमान में जारी है लेकिन कुछ लोग जो चुनावी रंजिश मानते है तथा आरपराधिक छवि के है उनके द्वारा लगातार प्रत्यार्शी डॉली का लगातार विरोध किया जा रहा है और इसी के चलते 24 अप्रैल रात 11 बजे उनके कार्यालय पर अचालक अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे कार्यालय के बाहर खडी उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। इस सम्बन्ध में प्रार्थी जितेन्द्र द्वारा कानपुर कमिश्नर से अपनी व अपने परिवार की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है साथ ही बताया कि हमलावरों ने तेज आवाज में उन्हे पार्षद पद से प्रत्यार्शी डॉली का नामांक वापस लेते हुए चुनाव के हटजाने की धमकी दी है।

Check Also

जरा देर की बारिश से जलमग्न हुआ शहर, अधिकारियों के दावे हुए फेल

• बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं पर बारिश ने …