अधिवक्ताओं ने पुलिस आयुक्त से मुकदमों का निस्तारण पुलिस लाइन में करने की मांग

THE BLAT NEWS:

कानपुर, संवाददाता। लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पुलिस आयुक्त कानपुर को प्रतिवेदन दे 107/116/151 सीआरपीसी आदि के मुकदमों का निस्तारण पूर्वानुसार पुलिस लाइन में करने की मांग की के साथ निस्तारण स्थल के संबंध में वार्ता करने पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे जहां पर पुलिस आयुक्त को 107 /116 /151 सीआरपीसी आदि के मुकदमों की सुनवाई जोनवार किए जाने पर बोलते हुए पं रवीन्द शर्मा अध्यक्ष द लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि आपके यहां निस्तारण स्थल जानवर हो जाने से वादकारियों को प्रतिदिन गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और अत्यधिक आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद 107/116/151 के मुकदमों की सुनवाई पुलिस लाइन में हो रही थी जो कि न्यायालय परिसर से मिला हुआ है जिससे वादकारियों को आसानी से सारे कागजात और अधिवक्ता उपलब्ध हो जाते हैं और उनका काम सरलता से हो जाता है जोंन वार सुनवाई होने से वादकारियों को अधिवक्ताओं को लाने ले जाने में बहुत अधिक धन खर्च हो रहा है और जो काम बहुत कम खर्च में होता हैं।

Check Also

जरा देर की बारिश से जलमग्न हुआ शहर, अधिकारियों के दावे हुए फेल

• बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं पर बारिश ने …