THE BLAT NEWS:
प्रतापगढ़ । सांगीपुर पुलिस ने गश्त के दौरान तीन आरोपियो को प्रतिबंधित फलदार पेड़ों की लकड़ी के साथ धर दबोचा। सांगीपुर के दरोगा अश्विनी कुमार पटेल बुधवार की रात फोर्स के साथ गश्त पर निकले थे। मुरैनी गांव के समीप तीन आरोपी आम के हरे पेड़ की लकडी के बोटे लेेकर चोरी से जा रहे थे।
पुलिस ने आरोपियो को दबोचते हुए लकड़ी बरामद कर ली। पकडे गये आरोपी उदयपुर थाना के मंगापुर निवासी देवीबक्श सिंह के पुत्र पवन सिंह तथा खानीपुर निवासी दिलीप सिंह पुत्र राकेश बहादुर सिंह व इसी गांव के शिवगायक सिंह के पुत्र संतोष के खिलाफ सांगीपुर पुलिस ने वन संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियो को पुलिस ने गुरूवार को जेल भेज दिया।
The Blat Hindi News & Information Website