तीन आरोपियो के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम का केस

THE BLAT NEWS:

प्रतापगढ़   । सांगीपुर पुलिस ने गश्त के दौरान तीन आरोपियो को प्रतिबंधित फलदार पेड़ों की लकड़ी के साथ धर दबोचा। सांगीपुर के दरोगा अश्विनी कुमार पटेल बुधवार की रात फोर्स के साथ गश्त पर निकले थे। मुरैनी गांव के समीप तीन आरोपी आम के हरे पेड़ की लकडी के बोटे लेेकर चोरी से जा रहे थे। Forest Act : वन अधिनियम के तहत कार्यवाही : 8 को भेजा गया जेलपुलिस ने आरोपियो को दबोचते हुए लकड़ी बरामद कर ली। पकडे गये आरोपी उदयपुर थाना के मंगापुर निवासी देवीबक्श सिंह के पुत्र पवन सिंह तथा खानीपुर निवासी दिलीप सिंह पुत्र राकेश बहादुर सिंह व इसी गांव के शिवगायक सिंह के पुत्र संतोष के खिलाफ सांगीपुर पुलिस ने वन संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियो को पुलिस ने गुरूवार को जेल भेज दिया।

Check Also

सड़क किनारे बात कर रहे चार छात्रों को कंटेनर ने रौंदा, दो की मौत

प्रतापगढ़: प्रयागराज-लखनऊ हाईवे किनारे बाइक खड़ी कर बात कर रहे चार छात्रों में तीन को …