THE BLAT NEWS:
प्रतापगढ़।आज ग्राम सभा बाबूपुर गौरा मांधाता प्रतापगढ़ में अर्जक संघ प्रतापगढ़ के तत्वधान में संविधान निर्माता, गरीबों के मसीहा, भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती दोपहर 1.00 बजे से 4.00 बजे तक चेतना दिवस के रूप में मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल पटेल रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जनपद शाखा प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष बीएल पटेल रहे। मुख्य वक्ता के रूप में केडी गौतम जी की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन विमल पटेल (शिक्षक) द्वारा किया गया। कार्यक्रम एकता एंटरप्राइजेज बाबूपुर में किया गया जिसकी अध्यक्षता ओम प्रकाश पटेल ने किया। जिला अध्यक्ष बीएल पटेल ने कहा कि आज लोग अंधविश्वास के नाते फोटो पर माला चढ़ाते हैं लेकिन यहां पर आज चेतना दिवस के रूप में जो डॉक्टर बी. आर. अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई, यहां पर विचारों की माला चढ़ाई गई है,
क्योंकि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी कहा करते थे कि पहले शिक्षित बनो तब संगठित हो, उसके बाद संघर्ष करो। इसलिए आए हुए बुद्धिजीवियों की विचारों की माला आज समाज में पिरोई गई है। जिसमें राम आसरे पटेल, घनश्याम पटेल, इंद्रजीत पटेल, अयोध्या प्रसाद, रामदुलार गौतम, रामलाल गौतम, अजय गौतम, भगत गौतम, अनिल कुमार गौतम, दशरथ गौतम, नागोराव मधुकर, अनिरुद्ध पटेल, बाबूलाल पटेल, दिनेश पटेल, राज बहादुर पटेल, रामबाबू, बंशीलाल पटेल, राम लखन पटेल प्रधान आदि मुख्य वक्ताओं के विचारों को सुना गया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने वक्ताओं के विचारों को सुनकर तालियां बजा बजाकर उनका स्वागत किया।अंत में आयोजक ओम प्रकाश पटेल ने सभी का अभिवादन करते हुए कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।