प्रत्याशियों को लाइन में लगाकर दिया गया नामांकन पत्र,सैकड़ों की संख्या में प्रत्याशी जुटे 

THE BLAT NEWS:

कानपुर कानपुर में निकाय चुनाव के नामांकन को लेकर आज दूसरा दिन है। नगर निगम मुख्यालय के पीछे बने प्रमिला सभागार से नामांकन पत्रों की बिक्री की जा रही है। मंगलवार को दूसरे दिन भी नामांकन पत्र खरीदने के लिए सैकड़ों की संख्या में प्रत्याशी जुटे हैं। प्रत्याशियों को लाइन में लगकर फॉर्म दिए जा रहे हैं। वहीं कई प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने के लिए भी पहुंचने लगे हैं।
मंगलवार सुबह 11 बजे से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हुई। नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। हर काउंटर पर सुरक्षाबल लाइन लगवा कर ही फॉर्म की बिक्री करा रहे हैं। हालांकि पहले दिन के मुकाबले भीड़ कम है। दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी। नामांकन के पहले दिन सोमवार को पत्र की बिक्री को लेकर काफी अव्यवस्थाएं फैली हुईं थीं। कई बार चुनाव कर्मियों और पार्षद प्रत्याशियों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई। पुलिस बल को भी हस्तक्षेप करना पड़ा था।
नामांकन बिक्री के लिए लगाई गई 9 टेबल:
नामांकन बिक्री के लिए कुल 9 टेबल लगाई गई हैं। जिसमें 6 टेबल पार्षद,2 बिठूर नगर पंचायत और 1 टेबल महापौर के नामांकन पत्र बिक्री के लिए लगाई गई हैं। सबसे ज्यादा भीड़ पार्षद प्रत्याशियों के लिए बनाए गए काउंटर पर हैं। हर एक काउंटर पर 20-20 वार्ड के लिए नामांकन पत्र की बिक्री की जा रही है। बीती सोमवार को पहले दिन कुल 928 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई थी। इसमें 8 मेयर पद, पार्षद पद के लिए 782 और पंचायतों के 166 नामांकन पत्र बिके थे।

Check Also

जरा देर की बारिश से जलमग्न हुआ शहर, अधिकारियों के दावे हुए फेल

• बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं पर बारिश ने …