समस्त माध्यमिक विद्यालयों में संचारी रोग नियंत्रण के बारे में दी जानकारी

THE BLAT NEWS:

प्रतापगढ़।संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डॉ नितिन बंसल के आदेशानुसार जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ डॉ ओपी राय द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों के मध्य परिचर्चा का आयोजन किया गया। राजकीय इंटर कालेज बरहदा प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य डॉ विंध्याचल सिंह के निर्देशन में कुसुम मौर्या,डॉ रुचि पाण्डेय, वंदना तिवारी,ललिता पटेल,पूजा पटेल, डॉ बीएल पटेल,दीपक कुमार सिंह, राजेश कुमार, अशोक कुमार के संयोजन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों के मध्य परिचर्चा का आयोजन किया गया और जागरूक किया गया। इसी प्रकार तुलसी इंटर कालेज बाबूगंज जमेठी प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य अनुपम ओझा के निर्देशन में,राजकीय इंटर कालेज चंदीगोविंदपुर में डॉ सालिक राम प्रजापति के संयोजन में, राजकीय उमावि कंधई मधुपुर प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र यादव के निर्देशन में,राजकीय उमावि वाजिदपुर प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य अशोक कुमार के निर्देशन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत कासंचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत शिक्षकों,विद्यार्थियों,अभिभावकों के मध्य परिचर्चा आयोजन किया गया तथा समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों में जागरूकता उत्पन्न की गई।

Check Also

सड़क किनारे बात कर रहे चार छात्रों को कंटेनर ने रौंदा, दो की मौत

प्रतापगढ़: प्रयागराज-लखनऊ हाईवे किनारे बाइक खड़ी कर बात कर रहे चार छात्रों में तीन को …