THE BLAT NEWS;
सिरसा । उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि जिला की सभी अनाजमंडियों व खरीद केेंद्रों से फसल के उठान कार्य में तत्परता लाई जाए तथा खरीद कार्य सुचारू रूप से चलना चाहिए, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। संबंधित उपमंडल के एसडीएम खरीद कार्यों का निरीक्षण करते रहें तथा खरीद एजेंसियों से तालमेल बनाकर खरीद व उठान कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें। इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। मंडियों में मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पेयजल व शौचालय आदि की उचित व्यवस्था रहनी चाहिए।उपायुक्त सोमवार को कैंप कार्यालय में गेहूं की खरीद, उठान व अनाजमंडियो में आवश्यक प्रबंधों बारे संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उपायुक्त ने खरीद एजेंसियों व मार्किट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फसल खरीद में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। फसल की नमी की मात्रा को नियमानुसार चेक कर खरीद करें, ताकि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। किसानों को सीजन के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत पेश नहीं आनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मंडियों में बारदाने की पूरी व्यवस्था की जाए ताकि फसल उठान में परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि मंडियों में बारदाने की पूरी व्यवस्था रहनी चाहिए ताकि फसल उठान में परेशानी का सामना न करना पड़े।उपायुक्त ने निर्देश दिए कि गेहूं की खरीद के बाद खरीद एजेंसियां व व्यापारी फसल का उठान तुरंत सुनिश्चित करें। इसके लिए पर्याप्त वाहन व लेबर लगाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि लेबर व ट्रक से संबंधित परेशानी है तो यह जि मेदारी संबंधित एजेंसियों की बनती है। सभी एजेंसियों व व्यापारियों से मिलकर गेहूं उठान का कार्य समय पर पूर्ण करवाएं।इस मौके पर एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद बेनीवाल, एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम डबवाली अभय सिंह, एसडीएम कालांवाली अभय सिंह, डीएफएससी कप्तान सिंह, डीएम हैफेड मांगे राम उपस्थित थे।