विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस

THE BLAT NEWS:

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की समीक्षा की। 30 अप्रैल तक संचारी रोग अभियान तथा 17 से 30 अप्रैल के मध्य दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। बैठक के दौरान डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के कार्याे में लापरवाही बरतने वाले पट्टी एवं लक्ष्मणपुर प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। आसपुर देवसरा में संचारी रोग नियंत्रण की प्रगति खराब होने पर आसपुर देवसरा के प्रभारी चिकित्साधिकारी कड़ी फटकार लगायी। डीएम ने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि 15 दिन के अन्दर कार्याे में सुधार नही आता है तो तीनों प्रभारी चिकित्साधिकारियों के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया जायेगा। उन्होने कहा कि संचारी व विषाणु जनित रोगों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। डीएम ने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया, बुखार, टी0बी0 आदि संचारी रोगों से जुड़े मामलों की आशंका को देखते हुये जिले में अभियान को आगे बढ़ाये। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये डीपीआरओ को निर्देश दिया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के कार्याे में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाये। जिन नगर पालिका, नगर पंचायतों में नालों एवं नालियों में एण्टी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण आदि ठीक ढंग से नही किया जा रहा है, सम्बन्धित को स्पष्टीकरण दिया जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को कई निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ ईशा प्रिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एम0 शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

सड़क किनारे बात कर रहे चार छात्रों को कंटेनर ने रौंदा, दो की मौत

प्रतापगढ़: प्रयागराज-लखनऊ हाईवे किनारे बाइक खड़ी कर बात कर रहे चार छात्रों में तीन को …