कानपुर, संवाददाता। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविधालय, कानपुर के कुलपति डा0 बिजेंद्र सिंह ने निर्देष के क्रम में कुलसचिव डा0 पीके उपाध्याय द्वारा बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर कृशि अभियांत्रिक एवं प्रौधोगिकी महाविधालय में चल रही आतंरिक सेमेस्टर परीक्षाओं का औचक निरीक्षा किया साथ ही महाविधालय की प्रयोगशालाओं का भी निरीक्षण किया।
उन्होने प्रयोगशालाओं के संचालन के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए रखे हुए उपकरणों को संचालित कराकर देखा। कुलसचिव द्वारा परीक्षा के संचालन एवं प्रयोगशाला तथा कार्यषाला में हो रहे कार्यो की प्रशंसा की गयी। निरीक्षण के दौरान महाविधालय के अधिष्ठाता डा0 एनके शर्मा, डा0 पीकेएव भदौरिया उपकुलसचिव, संतोष दुबे सहायक कुलसचिव, डा0 देवेंद्र चतुर्वेदी, डा0 डी सिंह, डा0 टीके महेश्वरी, इंजीनियर एमए हुसैन, सत्येंद्र कटियार सहित सभी कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।